घर बैठे मैसेज से जानें SBI अकाउंट की स्टेटमेंट, यहां जानिए तरीका
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को कई ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है, जिसकी मदद से वह अपने अकाउंट के कुछ बैंकिंग सेवाओं को घर बैठ पा सकें। SBI क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग एक ऐसी ही सुविधा है। इसका उपयोग ग्राहक अपने अकाउंट का बैलेंस जांचने और स्टेटमेंट आसानी से प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। इस सुविधा का उपयोग केवल बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए ही किया जा सकता है।
इस सुविधा का कैसे करें उपयोग?
SBI क्विक मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए आपको एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से 'REG अकाउंट नंबर' लिखकर 092234-88888 पर एक SMS कर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आपका अकाउंट नंबर 12345678901 है, तो आप 'REG 12345678901' संदेश भेजेंगे। अब बैलेंस चेक करने के लिए, बैंक में लिंक अपने मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दें या 092237-66666 पर "BAL" लिखकर SMS करें।
SMS से ये जानकारियां भी कर सकते हैं प्राप्त
अगर आपको अपना ATM कार्ड ब्लॉक करना है, तो 567676 पर "BlockXXXX" टेक्स्ट के साथ एक मैसेज करें। XXXX की जगह आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंकों को लिखना होगा। कार या होम लोन के बारे में जानकारी के लिए, "कार" या "होम" टेक्स्ट के साथ 567676 या 092235-88888 पर मैसेज भेजें। अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट पाने के लिए मिस्ड कॉल दें या 92238-66666 पर "MSTMT" टेक्स्ट के साथ एक मैसेज भेजें।