LOADING...
नकली तो नहीं है आपको दिया आधार कार्ड? ऐसे आसानी से करें पहचान 
कई लोग धोखाधड़ी के लिए फोटोशॉप के जरिए नकली आधार कार्ड बना लेते हैं

नकली तो नहीं है आपको दिया आधार कार्ड? ऐसे आसानी से करें पहचान 

Jun 18, 2025
05:40 pm

क्या है खबर?

आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र ही नहीं, बल्कि कई सरकारी और निजी सेवाओं के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है। आधार की बढ़ती उपयोगिता के साथ ही नकली आधार कार्ड का खतरा भी बढ़ गया है। कोई भी आपको नकली कार्ड देकर आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको असली और नकली आधार कार्ड की पहचान करना आना चाहिए। आइये जानते हैं आप असली और नकली आधार में कैसे फर्क कर सकते हैं।

QR कोड

QR कोड खोल देगा पोल 

हर आधार कार्ड पर एक QR कोड होता है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने वेरिफिकेशन के लिए डिजाइन किया है। इसके माध्यम से असली-नकली की पहचान करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से UIDAI का आधिकारिक आधार QR स्कैनर ऐप डाउनलोड करें। इससे कार्ड के QR कोड को स्कैन करें। अगर, कार्ड असली होगा तो पूरी जानकारी UIDAI के डाटा से मैच करेगी। नकली आधार कार्ड में QR कोड या तो काम नहीं करेगा या गलत जानकारी दिखाएगा।

वेबसाइट 

UIDAI की वेबसाइट से भी लगा सकते हैं पता 

आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) के जरिए भी किसी भी आधार नंबर को वेरिफाई कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर 'वेरिफाई आधार नंबर' टूल पर क्लिक करें। अब यहां 12 अंकों का आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें। अगर, आधार नंबर असली होगा तो 'आधार नंबर एक्सिस्ट' का मैसेज आएगा। कार्ड पर नाम, जन्मतिथि, पता, नंबर में त्रुटी, QR कोड न होना या UIDAI का लोगो धुंधला दिखना भी नकली होने का संकेत देता है।