Page Loader
मास्क्ड आधार कार्ड ऐसे मिनटों में करें डाउनलोड, जानें क्यों है यह खास
आप आसानी से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

मास्क्ड आधार कार्ड ऐसे मिनटों में करें डाउनलोड, जानें क्यों है यह खास

Apr 21, 2024
09:10 pm

क्या है खबर?

आधार कार्ड भारत में उपयोग होने वाला एक जरूरी फोटो पहचान पत्र है, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होती हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लोगों को मास्क्ड आधार कार्ड प्राप्त करने की भी सुविधा देती है। इस तरह का आधार कार्ड आपके नियमित आधार कार्ड का एक ऐसा संस्करण होता है, जिसमें आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छुपे हुए होते हैं और केवल अंतिम के 4 अंक ही दिखाई देते हैं।

तरीका

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें? 

मास्क्ड आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'माय आधार' सेक्शन से 'डाउनलोड आधार' विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद 'आधार नंबर' और 'कैप्चा कोड' को दर्ज करके 'सेंड OTP' बटन पर टैप करें। अब OTP को दर्ज कर 'वेरीफाई एंड डाउनलोड' बटन पर टैप करें। अंत में मास्क्ड आधार विकल्प बॉक्स को टिक करके 'डाउनलोड' बटन पर टैप करें और दिए गए निर्देशों के अनुसार जरूरी विवरण को दर्ज करें।

खासियत

मास्क्ड आधार कार्ड की खासियत 

आधार कार्ड में यूजर के नाम, पता, जन्मतिथि और पिता के नाम के साथ-साथ बायोमैट्रिक डाटा भी शामिल होता है, जिसके कारण यह संवेदनशील डाटा वाला पहचान पत्र हो जाता है। ऐसे में आधार नंबर का दुरुपयोग करके कोई यूजर के डाटा को चोरी कर सकता है। इस स्थिति में मास्क्ड आधार काफी उपयोगी साबित होता है और आधार कार्ड धारक के गोपनीयता की सुरक्षा करता है। मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करते समय अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास रखें।