
m-आधार ऐप पर बनाना चाहते हैं प्रोफाइल? यहां जानें क्या है तरीका
क्या है खबर?
यूजर्स के जीवन को आसान बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कई ऑनलाइन और मोबाइल सेवाएं शुरू की हैं।
m-आधार ऐप एक ऐसी ही मोबाइल सेवा है, जो पहचान के वैध प्रमाण के रूप में काम करती है औए यूजर्स के स्मार्टफोन पर 35 से अधिक आधार सेवाएं भी प्रदान करती है।
एक आसान प्रक्रिया के तहत आप m-आधार ऐप पर प्रोफाइल बना सकते हैं और अपने आधार प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं।
तरीका
m-आधार ऐप पर प्रोफाइल कैसे बनाएं?
अपने आधार कार्ड तक अपने एंड्रॉइड या iOS डिवाइस पर m-आधार ऐप इंस्टॉल करके ओपन करें।
अब मुख्य डैशबोर्ड पर ऊपर की ओर मौजूद रजिस्टर आधार टैब पर टैप करें और 4 अंकों का पिन बनाएं।
अपना वैध आधार नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा दर्ज करें। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करके सबमिट करें।
अब आपका प्रोफाइल रजिस्टर हो जाएगा और आपको अपना रजिस्टर्ड आधार नाम दिखाई देगा।
तरीका
अपने आधार प्रोफाइल तक कैसे पहुंचें?
अपने आधार प्रोफाइल तक पहुंचने के लिए m-आधार ऐप में नीचे मेनू पर 'माई आधार' टैब पर टैप करें और पिन दर्ज करें।
इसके बाद आपका 'माई आधार डैशबोर्ड' दिखाई देगा, जिससे आप अपना आधार विवरण देख सकेंगे।
आप अपनी तस्वीर, नाम और आधार नंबर के साथ अपनी संपूर्ण आधार प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं।
आधार कार्ड के आगे और पीछे देखने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें और प्रोफाइल तक पहुंचने के लिए फिर से बाईं ओर स्वाइप करें।