
इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड का कर रहे हैं इंतजार, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस
क्या है खबर?
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) ज्यादातर लोग फाइल कर चुके हैं और अब अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं।
इनकम टैक्स रिफंड मिलने में कितना समय लगेगा, यह जानने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपने अपना ITR ई-वेरीफाई किया है या नहीं।
ITR ई-वेरीफाई नहीं होने की स्थिति में फाइलिंग प्रक्रिया अधूरी मानी जाती है, जिससे ITR अमान्य हो जाता है।
आइए जानते हैं कि रिफंड में कितना समय लगता है और स्टेटस कैसे चेक करें।
समय
इनकम टैक्स रिफंड में कितना समय लगता है?
वित्तीय मामलों के जानकार अभिषेक सोनी के अनुसार, आमतौर पर ITR फाइल करने और सत्यापित करने के बाद रिफंड आप तक पहुंचने में 20 से 45 दिन लगते हैं।
हालांकि, वित्त वर्ष 2022-23 में आयकर विभाग उन्नत तकनीक का उपयोग कर रहा है, जिससे आप तक इनकम टैक्स रिफंड पहुंचने का समय घटकर केवल 16 दिन रह गया है।
आप जितने समय से और जितनी सही जानकारी के साथ ITR फाइल करेंगे, रिफंड उतना जल्दी मिलेगा।
प्रक्रिया
रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?
अपना इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए इनकम टैक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां अपने यूजर ID (पैन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगिन करें।
अकाउंट लॉगिन होने पर 'रिटर्न/फॉर्म देखें' पर जाएं और ड्रॉप डाउन मेनू से आयकर रिटर्न पर क्लिक करें।
अब डिटेल भरें और अपना रिफंड स्टेटस जानने के लिए संबंधित ITR संख्या पर क्लिक करें।