Page Loader
गूगल पे पर सिबिल स्कोर मुफ्त में कर सकते हैं चेक, यह है तरीका
गूगल पे पर आप सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं (तस्वीर: IDFC बैंक)

गूगल पे पर सिबिल स्कोर मुफ्त में कर सकते हैं चेक, यह है तरीका

Sep 17, 2023
11:14 am

क्या है खबर?

गूगल पे टेक दिग्गज कंपनी गूगल की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप है, जिसके माध्यम से यूजर्स बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज और अपने बैंक अकाउंट से सीधे पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। गूगल पे में क्रेडिट रिपोर्ट या सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा भी मौजूद है। जब कोई यूजर क्रेडिट रिपोर्ट चेक करता है तो गूगल पे यह सुझाव भी देती है कि क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है।

प्रक्रिया

गूगल पे पर सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए फोन पर गूगल पे ऐप खोलें। अब 'मैनेज योर मनी' टैब पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करके 'चेक योर सिबिल स्कोर फॉर फ्री' पर टैप करें। इसके बाद पैन कार्ड में दिए गए विवरण के अनुसार अपना पहला और अंतिम नाम दर्ज करें। अब 'कंटिन्यू' बटन पर टैप करें और अपना फोन नंबर या ईमेल दर्ज कर सत्यापन करें। सत्यापन होने पर आपको आपका सिबिल स्कोर दिख जाएगा।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

सिबिल स्कोर 300 और 900 के बीच 3 अंकों की एक संख्या है, जो यह बताती है कि ग्राहक लेनदेन के मामले में कितना सजग रहा है। इसकी गणना ग्राहक के क्रेडिट इतिहास के आधार पर की जाती है। उच्च सिबिल स्कोर का मतलब है कि ग्राहक बैंक से उधार लेकर उसे चुका सकता है, जबकि कम स्कोर का मतलब है कि वह जोखिम भरा उधारकर्ता है। सिबिल स्कोर उच्च होने पर लोन मंजूर होने की संभावना अधिक होती है।