LOADING...
ड्राइविंग लाइसेंस में बदलना चाहते हैं फोटो और हस्ताक्षर? ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 
ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो और हस्ताक्षर अपडेट करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस में बदलना चाहते हैं फोटो और हस्ताक्षर? ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

Jun 10, 2025
06:57 am

क्या है खबर?

कई बार लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय पुरानी फोटो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बाद में पहचान सत्यापन करने में समस्या आती है। कई मामलों में आपके हस्ताक्षर भी मेल नहीं खाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर परेशानी आ सकती है। अब परिवहन विभाग आपको DL में फोटो और हस्ताक्षर को अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा दे रहा है। आइये जानते हैं फोटो और हस्ताक्षर बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

आवश्यकता 

आवेदन के लिए क्या होगा जरूरी?

आवेदन करने के लिए आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर एक्टिव और अपडेट होने के साथ मौजूदा ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध होना चाहिए। आवेदन करने के लिए सबसे पहले परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं और 'ऑनलाइन सर्विसेज' विकल्प पर क्लिक कर 'ड्राइविंग लाइसेंस सर्विसेज' में जाकर 'चेंज ऑफ फोटो एंड सिग्नेचर इन DL' विकल्प चुनें। इसमें अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करें। अपने लाइसेंस की जानकारी देखने के लिए 'DL डिटेल्स' विकल्प चुनें।

फीस 

कितनी लगेगी फीस?

अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करने पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) का विवरण अपने आप दर्ज हो जाएगा। आधार नंबर दर्ज करने पर मोबाइल पर भेजे गए OTP का उपयोग करके सत्यापित करें। इसके बाद नया फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। प्रोसेसिंग फीस 400 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड का उपयोग करके आवेदन सब्मिट कर दें। 7 दिन के भीतर आपको अपडेटेड DL आपके घर पहुंच जाएगा।