पेटीएम के जरिए कैसे भर सकते हैं बीमा का प्रीमियम? जानिए तरीका
ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम का UPI ऑटोपे फीचर बीमा प्रीमियम भुगतान को आसान बनाता है। इससे यूजर्स अपनी बीमा पॉलिसी को पेटीएम अकाउंट से जोड़ सकते हैं और प्रीमियम अपने आप बैंक अकाउंट से कटने लगता है। यह खास सुविधा सुनिश्चित करती है कि प्रीमियम समय पर और बिना किसी देरी के कटे, जिससे मैन्युअल भुगतान की आवश्यकता नहीं रहती। निर्धारित तिथियों पर प्रीमियम अपने आप भुगतान हो जाता है।
कैसे करें इसे सेटअप?
बीमा भुगतान के लिए UPI ऑटो-पे सेटअप करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद 'UPI एंड पेमेंट सेटिंग' में जाकर 'UPI सेटिंग' और 'UPI ऑटोमैटिक पेमेंट' का चयन करें। यहां पर मौजूदा भुगतान की सूची दिखाई देगी। नए पेमेंट को जोड़ने के लिए, ऊपरी दाएं कोने में '3 डॉट' या 'मेनू आइकन' पर टैप करें और 'सेटअप न्यू' का विकल्प चुनें।
आगे की क्या है प्रक्रिया?
आगे की प्रक्रिया में नया सेटअप करने के बाद 'रिचार्ज/बिल पेमेंट' सेक्शन से 'LIC/इंश्योरेंस' विकल्प चुनें। इसके बाद अपनी बीमा पॉलिसी का विवरण भरें और 'आगे बढ़ें' पर टैप करें। अब भुगतान की आवृत्ति (दैनिक, साप्ताहिक, मासिक) चुनें और उस बैंक खाते का चयन करें, जिससे पैसा समय-समय पर अपने आप से डेबिट होगा। अंत में, अपना UPI पिन दर्ज करें और सेटअप पूरा करें। यह बीमा का प्रीमियम भरने का आसान और सुरक्षित तरीका है।