LOADING...
क्रेडिट कार्ड के जरिए कैसे बेहतर बना सकते हैं अपनी वित्तीय स्थिति?
क्रेडिट कार्ड से बेहतर बना सकते हैं अपनी वित्तीय स्थिति (तस्वीर: पिक्साबे)

क्रेडिट कार्ड के जरिए कैसे बेहतर बना सकते हैं अपनी वित्तीय स्थिति?

Jan 30, 2026
09:44 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन शॉपिंग, बाहर खाने, ट्रैवल बुकिंग और रोजमर्रा के खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। आसान भुगतान, कैशबैक और रिवॉर्ड की वजह से युवा वर्ग में यह काफी लोकप्रिय हो गया है। आने वाले कुछ सालों में देश में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ेगी। सही समझ और सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाए, तो क्रेडिट कार्ड सिर्फ खर्च का साधन नहीं बल्कि फाइनेंस संभालने का अच्छा टूल बन सकता है।

क्रेडिट स्कोर

समय पर भुगतान से क्रेडिट स्कोर रहता ठीक

क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाने में मदद करता है। अगर आप हर महीने समय पर पूरा बिल चुकाते हैं, तो बैंक और फाइनेंशियल संस्थान आपको भरोसेमंद ग्राहक मानते हैं। अच्छा क्रेडिट स्कोर भविष्य में लोन लेने, कम ब्याज दर पाने और बेहतर फाइनेंशियल ऑफर हासिल करने में मदद करता है। देर से भुगतान करने या मिनिमम अमाउंट भरने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे स्कोर खराब हो सकता है।

कैशबैक

रिवॉर्ड, कैशबैक और इमरजेंसी में मदद

क्रेडिट कार्ड से रोजमर्रा की खरीदारी करने पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं, जिन्हें बाद में आप आसानी से डिस्काउंट या वाउचर के रूप में बदल सकते हैं। ग्रोसरी, फ्यूल, ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रैवल पर ये फायदे धीरे-धीरे, लेकिन एक अच्छी बचत बना देते हैं। इसके अलावा, मेडिकल खर्च या अचानक आई जरूरतों में क्रेडिट कार्ड तुरंत फंड की सुविधा देता है, जिससे सेविंग्स पर अचानक बोझ नहीं पड़ता है।

Advertisement

इस्तेमाल

बजट बनाकर समझदारी से इस्तेमाल करें

क्रेडिट कार्ड का सही फायदा तभी मिलता है जब इसका इस्तेमाल बजट के साथ किया जाए। खर्च की एक सीमा तय करें और उसी के अंदर कार्ड का उपयोग करें। ब्याज-फ्री पीरियड का पूरा फायदा उठाएं और तय समय में बिल चुका दें। इसके साथ ही, कार्ड से मिलने वाली फ्रॉड प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी सुविधाएं आपके पैसे को सुरक्षित रखती हैं। सही प्लानिंग के साथ क्रेडिट कार्ड फाइनेंशियल डिसिप्लिन और सुरक्षा दोनों देता है।

Advertisement