Page Loader
होंडा 2028 तक भारत में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक बाइक फैक्ट्री, जानिए कहां बनेगी
होंडा भारत में इलेक्ट्रिक बाइक प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है

होंडा 2028 तक भारत में स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक बाइक फैक्ट्री, जानिए कहां बनेगी

Jan 28, 2025
12:40 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर कंपनी भारत में 2028 तक एक इलेक्ट्रिक बाइक फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बना रही है। मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनेस यूनिट के प्रमुख डाइकी मिहारा ने मंगलवार को जापान में मीडिया को इसकी जानकारी दी है। यह प्लांट संभवतः बेंगलुरु के बाहरी इलाके नरसापुरा में मौजूदा कारखाने के अलावा कर्नाटक में बनाया जाएगा। यह फैक्ट्री भारतीय बाजार के अलावा इसे निर्यात की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

मॉडल 

कंपनी इस तरह के मॉडल के साथ करेगी शुरुआत 

भारत में बनने वाले प्लांट को लेकर डाइकी मिहारा ने कहा, "हम 100cc बाइक की क्षमता के बराबर 4 किलोवाट बैटरी वाली कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक से शुरुआत करेंगे। उन्हें निर्यात करना भी एक विकल्प है।" उन्होंने आगे कहा, "हम वहां मध्यम आकार की बाइक के समान इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन कर भी सकते हैं।" यह फैक्ट्री अलग-अलग मॉड्यूल को मिलाकर कई तरह के मॉडल तैयार करेगी। इसके अलावा बैटरी के लिए निर्माताओं के साथ काम कर रही है।

लक्ष्य 

2030 तक इतनी इलेक्ट्रिक बाइक उतारेगी होंडा

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में देरी से प्रवेश करने के बावजूद होंडा ने भारत की नंबर एक इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता बनने का लक्ष्य रखा है। डाइकी मिहारा ने कहा, "हम नई EV पेश करने के लिए ICE प्रौद्योगिकी के माध्यम से विकसित की गई ताकत का लाभ उठाना जारी रखेंगे, जिसमें फिक्स्ड बैटरी वाले मॉडल भी शामिल हैं।" 2030 तक कंपनी का वैश्विक स्तर पर 30 इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने और वार्षिक बिक्री 40 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है।