Page Loader
HDFC बैंक ने ऑनलाइन बैठक में साथियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी को किया निलंबित
HDFC बैंक फिलहाल मामले की विस्तृत जांच कर रहा है

HDFC बैंक ने ऑनलाइन बैठक में साथियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी को किया निलंबित

Jun 05, 2023
06:13 pm

क्या है खबर?

देश के जाने-माने बैंक HDFC बैंक ने सहयोगियों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में अपने एक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सामने आया है, जहां बैंक की एक आंतरिक बैठक चल रही थी। इस बैठक में पर्याप्त बैंकिंग और बीमा प्रोड्क्ट नहीं बेचने के लिए अधिकारी अपने सहयोगियों पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

बयान

मामले पर बैंक ने क्या कहा?

वीडियो सामने आते ही HDFC बैंक ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया। मामले पर बैंक ने कहा, "यह एक हालिया सोशल मीडिया रिपोर्ट के संदर्भ में है। मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर संबंधित आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। एक और विस्तृत जांच शुरू की गई है, जो नियमों के अनुसार की जाएगी।" बैंक ने आगे कहा, "हम हमारे सभी कर्मचारियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने में विश्वास करते हैं।"

ट्विटर पोस्ट

वायरल वीडियो