
GST परिषद बैठक अगले महीने, जीवन बीमा पॉलिसियों को मिल सकती है छूट
क्या है खबर?
GST परिषद की अगली बैठक 9 सितंबर को आयोजित होने वाली है।
मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में जीवन बीमा पॉलिसियों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) से छूट मिलने की उम्मीद है, जबकि निवेश घटक वाली बीमा पॉलिसियों पर कर जारी रहेगा।
परिषद के इस फैसले से जीवन बीमा को और अधिक किफायती बनाने की उम्मीद है, जिससे भारतीयों में इसे अपनाने में संभावित रूप से तेजी आएगी।
बता दें, जीवन बीमा पर 18 प्रतिशत GST है।
घाटा
फैसले से राजस्व में होगा इतना घाटा
रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया है कि GST से जीवन बीमा को छूट दिए जाने से सालाना करीब 200 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा होने का अनुमान है।
अधिकारी ने छूट के बारे में बताते हुए कहा, "निवेश भाग वाली जीवन बीमा को छूट नहीं दी जाएगी। इसे छूट देने का कोई मतलब नहीं है। यह मूल रूप से एक निवेश है। हमें जीवन की अनिश्चितताओं को छूट देनी है, निवेश को नहीं।"
राय
जानकारों की क्या है राय?
कर को लेकर जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि फैसला बीमा धारकों की संख्या में वृद्धि करेगा।
कर और परामर्श फर्म AKM ग्लोबल में पार्टनर-टैक्स संदीप सहगल ने कहा, "यह एक स्वागत योग्य कदम होगा। इससे बीमा किफायती हो जाएगा और बीमा कंपनियों के लिए वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है। भारत में बीमा की पहुंच अभी भी अन्य विकसित देशों की तुलना में अपेक्षाकृत कम है, और यह निश्चित रूप से इस अंतर को पाटने में मदद करेगा।"