Page Loader
मई में GST संग्रह में हुआ 16.4 प्रतिशत का इजाफा, जानिए कितना जमा हुआ 
मई में GST संग्रह 2 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मई में GST संग्रह में हुआ 16.4 प्रतिशत का इजाफा, जानिए कितना जमा हुआ 

Jun 01, 2025
05:17 pm

क्या है खबर?

पिछले महीने सकल वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह से सरकार के खजाने में 2.01 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। वित्त मंत्रालय ने रविवार (1 जून) को इसकी जानकारी दी है। यह पिछले साल इसी महीने में सरकार को GST से हुई 1.72 लाख करोड़ रुपये की आमदनी की तुलना में सालाना आधार पर 16.4 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले अप्रैल में GST संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये के अपने सर्वोच्चय स्तर पर पहुंच गया था।

राजस्व 

सरकार को कितना हुआ राजस्व?

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मई में घरेलू लेन-देन से कुल GST राजस्व 13.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ आयात से संग्रह 25.2 प्रतिशत बढ़कर 51,266 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले महीने कुल केंद्रीय GST राजस्व 35,434 करोड़ रुपये, राज्य GST राजस्व 43,902 करोड़ रुपये और एकीकृत GST संग्रह लगभग 1.09 लाख करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा सरकार को उपकर से 12,879 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

रिफंड 

पिछले महीने इतना घटा रिफंड 

आंकड़ों के अनुसार, रिफंड के बाद भी पिछले महीने सालाना आधार पर मई, 2024 के मुकाबले 20.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुल रिफंड 4 प्रतिशत घटकर 27,210 करोड़ रुपये रह गया। मई में शुद्ध GST संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपए है, जो पिछले साल के इसी महीने में 1.44 लाख करोड़ रुपए था। बजट में सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में संग्रह में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11.78 लाख करोड़ रुपए की आमदनी होने की उम्मीद थी।