ग्रो लाएगी अपना IPO, 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
क्या है खबर?
बेंगलुरु स्थित स्टॉक ब्रोकर फर्म ग्रो IPO लाने की तैयारी कर रही है।
ग्रो ने अपने IPO के लिए 600-700 अरब रुपये के मूल्यांकन पर लगभग 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इस प्रक्रिया के लिए फर्म ने कई निवेश बैंकरों से बातचीत शुरू कर दी है।
हालांकि, IPO की समयसीमा बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी। यह कदम ग्रो द्वारा अपनी होल्डिंग कंपनी का मुख्यालय अमेरिका से भारत स्थानांतरित करने के बाद आया है।
यूजर्स
प्रतिस्पर्धा में बढ़त और यूजर्स की वृद्धि
ग्रो ने नवंबर, 2024 तक 1.3 करोड़ सक्रिय निवेशकों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी जेरोधा को पीछे छोड़ दिया। जेरोधा और एंजेल वन के मुकाबले, ग्रो ने 50 लाख की बढ़त हासिल की है।
मार्च, 2024 में समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, फर्म ने अपने समेकित राजस्व में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 1,435 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
हालांकि, 1,340 करोड़ रुपये के एकमुश्त अधिवास कर के कारण 805 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
चुनौतियां
नियामक चुनौतियां और बाजार प्रभाव
IPO की योजना ऐसे समय में आई है जब बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने खुदरा व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे दिसंबर 2024 में फ्चयूर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग (F&O) में 30 प्रतिशत की गिरावट हुई।
यह खंड स्टॉक ब्रोकिंग फर्मों के राजस्व का लगभग 50 प्रतिशत योगदान करता है। ग्रो की योजना घरेलू बाजार में विस्तार और वित्तीय सेवाओं में अपना स्थान मजबूत करने की है।