
सरकार GST में कटौती पर कर रही विचार, जूते और टूथपेस्ट होंगे सस्ते- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टूथपेस्ट, प्रेशर कुकर और अन्य रोजमर्रा की चीजों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरें घट सकती हैं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए टूथ पाउडर, छाते, इस्त्री, बर्तन, जूते, कपड़े और साइकिल जैसी वस्तुओं पर GST कम करने पर विचार कर रही है। इससे इन वस्तुओं की कीमतें घटेंगी और लोगों की जेब पर बोझ कम होगा।
विकल्प
सरकार 2 विकल्पों पर कर रही मंथन
रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार या तो 12 प्रतिशत GST स्लैब को पूरी तरह हटाने या कुछ जरूरी चीजों को 5 प्रतिशत टैक्स ब्रैकेट में लाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो यह इस साल कर मामलों में सरकार का दूसरा बड़ा कदम होगा। इससे पहले बजट 2025 में सरकार ने इनकम टैक्स छूट सीमा 12 लाख रुपये तक कर दी थी। इस बदलाव से सरकारी खजाने पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।
फैसला
अंतिम फैसला GST परिषद में होगा
यह फैसला अकेले केंद्र सरकार नहीं ले सकती। GST परिषद ही स्लैब बदलाव का अधिकार रखती है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संकेत दिया था कि कुछ वस्तुओं पर टैक्स दरें घट सकती हैं। उम्मीद है कि GST परिषद जुलाई के अंत में होने वाली अपनी 56वीं बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। आम सहमति से कोई निर्णय लिया जाएगा, जिससे जनता को राहत मिलेगी।