बजट: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐप लाएगी सरकार, कनेक्टिविटी को भी सुधारा जाएगा
क्या है खबर?
देश में पर्यटन और पर्यटकों के अनुभव को सुधारने के लिए सरकार जल्द ही नया ऐप लाएगी, जिसमें तमाम चीजों की जानकारी होगी। इसके अलावा कनेक्टिविटी को सुधारने पर भी जोर रहेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि एकीकृत और नवोन्मेषी दृष्टिकोण से 50 गंतव्यों का चैलेंज मोड से चयन किया जाएगा। साथ ही डायरेक्ट कनेक्टिविटी, वर्चुअल कनेक्टिविटी, टूरिस्ट गाइड, फूड स्ट्रीट और पर्यटकों की सुरक्षा के पहलुओं को एक ऐप में उपलब्ध कराया जाएगा।
पर्यटन
एयर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 50 एयरपोर्ट को किया जाएगा ठीक
सीतारमण ने बजट में कहा कि प्रत्येक गंतव्य को एक संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित किया जाएगा और 'देखो अपना देश' पहल के जरिए कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। मध्यम वर्ग के नागरिकों के बीच घरेलू पर्यटन को प्राथमिकता देने के लिए शुरू इस पहल के अंतर्गत सीमावर्ती गांवोंं में बुनियादी सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके अलावा एयर कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों, हेलीपैड, वाटर एयरोड्रोन और उन्नत लैंडिंग ग्राउंड को फिर से ठीक किया जाएगा।