
सरकार ने एक और सेमीकंडक्टर यूनिट को दी अनुमति, उत्तर प्रदेश के जेवर में होगी स्थापना
क्या है खबर?
भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जेवर में देश का छठा सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित किया जाएगा।
केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले से न केवल तकनीकी क्षमता में इजाफा होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। सरकार का उद्देश्य भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला में एक मजबूत भागीदार बनाना है।
लागत
3,706 करोड़ की लागत से बनेगी फैक्ट्री
IT मंत्री वैष्णव ने बताया कि यह यूनिट HCL टेक्नोलॉजीज और फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम द्वारा 3,706 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
यह फैक्ट्री यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी।
नई फैक्ट्री देश में मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग होने वाली चिप्स का निर्माण करेगी।
इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और भारत के तकनीकी क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
उत्पादन
2027 तक शुरू हो जाएगा उत्पादन
यह यूनिट प्रति माह 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स और 20,000 वेफर्स के निर्माण के लिए डिजाइन की गई है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस यूनिट में 2027 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। एक बार जब डिस्प्ले ड्राइवर भारत में बनने लगेंगे, तो डिस्प्ले पैनल निर्माण की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
इससे न केवल भारत की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि फॉक्सकॉन की अंतरराष्ट्रीय मांगें भी भारत से पूरी की जा सकेंगी। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Union Cabinet has approved India's 6th semiconductor unit in Jewar (Uttar Pradesh): Union Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/8WtnmMM1sz
— ANI (@ANI) May 14, 2025