गूगल स्टार्टअप एंथ्रोपिक में करेगी 8,600 करोड़ से ज्यादा का निवेश, जानिए क्या है योजना
क्या है खबर?
अल्फाबेट के स्वामित्व वाली गूगल OpenAI की प्रतिद्वंद्वी एंथ्रोपिक में 100 करोड़ डॉलर (करीब 8,650 करोड़ रुपये) से अधिक का नया निवेश करने जा रही है।
इससे दिग्गज टेक कंपनी की स्टार्टअप में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी और यह उसकी अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम विकसित करने की दौड़ में आगे रहने की रणनीति का हिस्सा है।
जानकारों का कहना है कि गूगल पहले ही एंथ्रोपिक को लगभग 200 करोड़ डॉलर (करीब 17,302 करोड़ रुपये) देने का वादा किया था।
योजना
इन कंपनियों को देगी कड़ी टक्कर
एंथ्रोपिक में निवेश करके गूगल अपने AI व्यवसाय में विविधता लाने और माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और अमेजन सहित अन्य दिग्गजों से मुकाबला करने की तैयारी कर रही है।
स्टार्टअप की प्रतिद्वंद्वी OpenAI और एलन मस्क की XAI के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा में है। दोनों ने पिछले साल 1,000 करोड़ डॉलर (करीब 86,510 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाए हैं।
एंथ्रोपिक लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में सिलिकॉन वैली उद्यम पूंजी निवेशकों से अतिरिक्त 200 करोड़ डॉलर हासिल करने की कगार पर था।
पिछड़ी
तकनीक के व्यावसायीकरण में पिछड़ी गूगल
एंथ्रोपिक अपने AI मॉडल्स के क्लाउड फैमिली के लिए जाना जाता है। यह यूजर्स के संकेतों के जवाब में टेक्स्ट, फोटो और कोड उत्पन्न करने के लिए टूल बनाने वाली जेनेरिक AI कंपनियों में अग्रणी स्टार्टअप में से एक है।
गूगल ने उस तकनीक का आविष्कार किया, जिस पर क्लाउड और OpenAI के GPT4 जैसे मॉडल बनाए गए, लेकिन वह तकनीक के व्यावसायीकरण की दौड़ में पिछड़ गई।
इसमें आगे बढ़ने के लिए वह एंथ्रोपिक में हिस्सेदारी बढ़ा रही है।