
गूगल बनाएगी अपनी फिल्में और शो, युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू की पहल
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल अब खुद का टीवी शो और फिल्म बनाने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने '100 जिरोज' नाम से एक प्रोडक्शन पहल शुरू की है। इसका मकसद ऐसी कहानियों को बढ़ावा देना है जो युवाओं को आकर्षित करें और गूगल के प्रोडक्ट्स को लेकर अच्छी सोच पैदा करें।
इसके लिए वह रेंज मीडिया पार्टनर्स नामक कंपनी के साथ मिलकर प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
प्लेटफॉर्म
तकनीक को दिखाने का मिलेगा नया प्लेटफॉर्म
गूगल इस पहल के जरिए अपने प्रोडक्ट्स जैसे AI मॉडल वीओ 2 और गूगल मैप्स के 3D व्यू जैसे फीचर्स को कहानियों में दिखाने का अवसर तलाश रही है।
कंपनी चाहती है कि रचनात्मक लोग उसकी तकनीकों में रुचि लें और उन्हें अपने कंटेंट में शामिल करें।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस पहल ने हॉरर फिल्म 'कुक्कू' के प्रचार में पहले ही मदद की है, जिससे इसका पहला कदम माना जा रहा है।
इंडस्ट्री
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहले भी उतर चुकी है गूगल
गूगल पहले यूट्यूब रेड ओरिगिनल्स के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उतर चुकी है, लेकिन वह योजना ज्यादा नहीं चली।
अब '100 जिरोज' एक नई कोशिश है, जिसमें गूगल खुद शो बनाएगा, लेकिन उन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म को बेचेगा।
कंपनी ने साफ किया है कि यह कोई स्टूडियो नहीं है, बल्कि फिल्ममेकर्स को गूगल की तकनीक का इस्तेमाल करने में मदद देने वाली पहल है। इससे गूगल की छवि को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।