Page Loader
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का भारत में करना चाहती है उत्पादन- रिपोर्ट
गूगल इसके लिए फॉक्सकॉन से बात कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का भारत में करना चाहती है उत्पादन- रिपोर्ट

Jun 21, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

ऐपल के बाद अब गूगल भी भारत में अपने स्मार्टफोन का निर्माण करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने कुछ पिक्सल स्मार्टफोन के उत्पादन को भारत में शिफ्ट करना चाह रही है। इसके लिए कंपनी फॉक्सकॉन की भारतीय शाखा, भारत FIH, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और लावा इंटरनेशनल के साथ बातचीत कर रही है। कोविड के प्रभाव और सख्त प्रतिबंध नीतियों के बाद कंपनियां भारत को चीन के वैकल्पिक रूप में देख रही हैं।

ऐपल

ऐपल ने भारत में शिफ्ट किया आईफोन उत्पादन

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने हाल के वर्षों में अपने कुछ आईफोन मॉडल्स के उत्पादन को भारत में शिफ्ट कर दिया है और 2017 से अपने आईफोन को भारत मे असेंबल कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक ऐपल अपने सभी आईफोन उत्पादन को 25 प्रतिशत तक भारत में शिफ्ट करने की योजना बना चुकी है। इसके साथ ही कंपनी 2027 तक अपने कुल आईफोन उत्पादन का 50 प्रतिशत उत्पादन भारत में शिफ्ट कर सकती है।