गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट 1.66 लाख अरब रुपये के साथ बनी चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी
गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक ने 2024 की पहली तिमाही के लिए अपनी कमाई की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, मार्च, 2024 तिमाही में अल्फाबेट को 8,054 करोड़ डॉलर (लगभग 6.71 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू हासिल हुआ है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह पहली बार डिविडेंड बांटने जा रही है। इस घोषणा के बाद अल्फाबेट का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर (1.66 लाख अरब रुपये) तक पहुंच गया।
इन क्षेत्रों से कंपनी की हुई कमाई
2024 की पहली तिमाही अल्फाबेट के लिए काफी अच्छी रही है। इस तिमाही में यूट्यूब के ऐड से 809 करोड़ डॉलर (लगभग 67,442 करोड़ रुपये) और गूगल क्लाउड से 957 करोड़ डॉलर (लगभग 79,816 करोड़ रुपये) की कमाई कंपनी की हुई। हालांकि, इस अवधि में अल्फाबेट को नगदी की कमी का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट से पता चलता है की सालाना आधार पर इक्विवेलेंट्स और मार्केटेबल सिक्योरिटीज करीब 2.5 फीसदी फिसल गया।
दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी है अल्फाबेट
अल्फाबेट 2 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल करने के बाद वर्तमान में दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान सार्वजनिक कंपनी है। यह फिलहाल एनवीडिया, ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट से पीछे है, जिनका मार्केट कैप वर्तमान में क्रमशः 2.2 लाख करोड़ डॉलर, 2.6 लाख करोड़ डॉलर, 3 लाख करोड़ डॉलर है। अमेजन का मार्केट कैप वर्तमान में 1.8 लाख करोड़ डॉलर है, वहीं मेटा का मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ डॉलर पर मौजूद है।