
गूगल ने 200 AI ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
गूगल के लिए काम करने वाली आउटसोर्सिंग फर्म ग्लोबललॉजिक ने 200 से ज्यादा ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जो गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद कर रहे थे। प्रभावित कर्मचारी गूगल के जेमिनी चैटबॉट से प्रतिक्रियाओं की समीक्षा, संपादन और गूगल सर्च के लिए AI-जनरेटेड सारांशों को बेहतर करने जैसे कार्य कर रहे थे। यह छंटनी कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा, कम वेतन, लंबे कार्य घंटों के विरोध का परिणाम है।
सूचना
बिना कारण बताए निकाल दिया
वायर्ड की रिपोर्ट में बताया है कि गूगल ने 200 से अधिक कर्मचारियों को पिछले महीने अचानक नौकरी से निकाल दिया। यह छंटनी 2 चरणों में की गई और बिना किसी पूर्व सूचना के इसे अंजाम दिया गया। एक कर्मचारी एंड्रयू लॉजन को 15 अगस्त को एक ईमेल मिला था, जिसमें बताया कि उसका अनुबंध समाप्त हो गया है। उसने कारण पूछा तो कंपनी ने कहा, "प्रोजेक्ट में कटौती की जा रही है, इसका कुछ भी मतलब निकालो।"
विरोध
पहले से थी इस बात की चिंता
ये ठेका कर्मचारी 'सुपर रेटर' नामक एक विशिष्ट समूह का हिस्सा थे, जो AI-जनरेटेड प्रतिक्रियाओं का मूल्यांकन और पुनर्लेखन करके उन्हें अधिक स्वाभाविक और सटीक बनाने के लिए काम करते थे। इनमें से कई के पास मास्टर और PHD सहित एडवांस डिग्रियां हैं। कर्मचारियों के बीच यह चिंता थी कि उनके काम का इस्तेमाल AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा था, जो उनकी जगह ले सकते हैं। विरोध के कारण उन्हें नौकरी से निकाला दिया गया।