गूगल के CEO सुंदर पिचई का घर है काफी आलीशान, जानिए उनकी कुल संपत्ति
भारत के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में गूगल के CEO सुंदर पिचई आज तकनीकी क्षेत्र के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। सुंदर पिचई अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित अपने बेहद आलीशान घर में रहते हैं, जो लगभग 4,429 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस घर में 9 बेडरूम, 5 बाथरूम, कंप्यूटर लैब, मूवी थिएटर, सलून, स्विमिंग पूल, क्रिकेट फील्ड समेत सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक पिचाई के घर की कीमत लगभग 2,400 करोड़ रुपये है।
सुंदर पिचई की कुल संपत्ति
सुंदर पिचई कारों के काफी शौकीन हैं। उनकी कारों के कलेक्शन में मर्सिडीज S650, मर्सिडीज बेंज V क्लास, BMW 730 LD, रेंज रोवर और पोर्शे समेत अन्य कारें शामिल हैं। गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट सुंदर पिचई को 1,880 करोड रुपये का पैकेज देती है। पिचई को मिलने वाली कुल पैकेज में 1,865 करोड़ रुपये के शेयर शामिल है और 15 करोड़ पर उनकी बेसिक सैलरी है। वर्तमान में सुंदर पिचई की कुल संपत्ति लगभग 10,215 करोड रुपये है।