Page Loader
सोने की कीमतों में आज गिरावट हुई दर्ज, क्या है इसकी वजह? 
सोने की कीमतों में आज गिरावट हुई दर्ज (तस्वीर: पिक्साबे)

सोने की कीमतों में आज गिरावट हुई दर्ज, क्या है इसकी वजह? 

May 29, 2025
12:28 pm

क्या है खबर?

सोने की कीमतों में आज (29 मई) सुबह तेज गिरावट देखने को मिली है। MCX पर 5 जून का गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 94,779 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो करीब 0.52 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। अमेरिकी अदालत द्वारा ट्रंप के टैरिफ को खारिज किए जाने और डॉलर की मजबूती के कारण सोने की मांग में गिरावट आई है। इसकी वजह से निवेशकों के लिए सोना अब सुरक्षित निवेश का विकल्प नहीं रह गया है।

वजह

डॉलर मजबूत और टैरिफ हटने से सोना हुआ कम आकर्षक 

डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा लगाए गए टैरिफ को अमेरिकी अदालत ने रद्द कर दिया है, जिससे व्यापार में राहत की उम्मीद बढ़ी है। इसके साथ ही, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स बढ़कर 100.54 पर पहुंच गया है, जिससे अन्य देशों के निवेशकों के लिए सोना खरीदना महंगा हो गया। इन दोनों कारणों से सोने की कीमतों में कमजोरी आई है। अब निवेशक अमेरिका के GDP और महंगाई से जुड़े नए आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

सलाह

विशेषज्ञों ने क्या दी सलाह?

कमोडिटी एक्सपर्ट मनोज जैन ने कहा है कि इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव रह सकता है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि 95,000 रुपये के नीचे सोना बेचें, 95,550 रुपये पर स्टॉप लॉस रखें और 94,200 रुपये का लक्ष्य रखें। सोने को 94,660 रुपये से 94,200 रुपये तक समर्थन मिल रहा है जबकि प्रतिरोध 95,700 रुपये से 96,100 रुपये तक है। इसी तरह चांदी में भी अस्थिरता जारी रहने की संभावना है।