
सोने की कीमत में तेजी जारी, पहली बार 92,100 रुपये के स्तर पर पहुंची
क्या है खबर?
वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है।
आज (31 मार्च) सोने की कीमत पहली बार 3,100 डॉलर (लगभग 2.65 लाख रुपये) प्रति औंस (लगभग 92,100 प्रति 10 ग्राम) से ऊपर पहुंच गई, जिससे यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर आ गया।
हाजिर सोने की कीमत 3,106.50 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची। इस साल अब तक सोने की कीमत में 18 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
वजह
बढ़ोतरी की वजहें क्या हैं?
सोने की कीमतों में इस तेजी के पीछे अमेरिकी टैरिफ नीतियों, बढ़ती मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक तनाव का बड़ा योगदान है।
डोनाल्ड ट्रंप ने आयातित कारों और ऑटो पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना बनाई है।
इससे आर्थिक अनिश्चितता बढ़ रही है, जिससे निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मानकर इसमें निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा, वैश्विक व्यापार अस्थिरता भी इस बढ़ोतरी का कारण बनी है।
अनुमान
अन्य प्रभाव और भविष्य का अनुमान
बढ़ती कीमतों के कारण कई प्रमुख बैंकों ने सोने के नए मूल्य अनुमान जारी किए हैं।
गोल्डमैन सैक्स ने इसके 3,300 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की भविष्यवाणी की है। बैंक ऑफ अमेरिका ने 2025 के लिए 3,063 डॉलर और 2026 के लिए 3,350 डॉलर प्रति औंस का अनुमान लगाया है।
इसके अलावा, केंद्रीय बैंकों और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स की मजबूत मांग भी सोने की कीमतों को ऊंचाई पर बनाए रखने में मदद कर रही है।