
सोने की कीमत पहली बार पहुंची 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार
क्या है खबर?
भारत में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। आज ( 22 अप्रैल) पहली बार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई।
पिछले कुछ समय से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोग इसे सुरक्षित निवेश मान रहे हैं, इसलिए इसकी मांग भी तेजी से बढ़ी है।
बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले समय में कीमतें और ऊपर जा सकती हैं।
कीमत
हर शहर में सोना 10,000 रुपये प्रति ग्राम से ज्यादा
अब देश के लगभग सभी बड़े शहरों में 1 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 10,000 रुपये से ऊपर पहुंच गई है।
दिल्ली में सबसे ज्यादा 10,150 रुपये प्रति ग्राम की कीमत दर्ज हुई है। मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, नोएडा, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे शहरों में यह 10,135 रुपये पर चल रही है। .
इतनी ऊंची कीमतों ने ग्राहकों को चौंका दिया है। कुछ लोग अब सोना खरीदने से पीछे हटने लगे हैं, जबकि कुछ इसे निवेश का मौका मान रहे हैं।
वजह
दुनियाभर की उलझनों से सोने की मांग बढ़ी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चल रही उथल-पुथल और डॉलर की कमजोरी की वजह से सोने की मांग बहुत तेज हो गई है।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव और आर्थिक मंदी के डर ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। अब लोग शेयर या विदेशी मुद्रा की बजाय सोने में पैसा लगाना ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं।
यही वजह है कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड बना रही हैं।