सोने के निवेशकों को 5 साल में मिला 103 प्रतिशत रिटर्न, भविष्य में कितनी होंगी कीमतें?
अगर आपने 5 साल पहले सोने में पैसे लगाए होते, तो अब आपको 100 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा होता। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आपने दिवाली 2019 के आसपास सोना खरीदा था, तो आपको आज 103 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं। खासकर, चांदी अगले 12 से 15 महीनों में सोने से बेहतर मुनाफा दे सकती है।
भविष्य में कितनी हो सकती हैं कीमतें?
MOFSL को उम्मीद है कि 2025 के अंत तक चांदी की कीमत MCX पर 1.25 रुपये लाख प्रति किलोग्राम और COMEX पर 40 डॉलर (लगभग 3,363 रुपये) प्रति औंस पहुंचेगी। इस साल चांदी की कीमत 40 प्रतिशत बढ़ गई है और यह 1 लाख रुपये से ऊपर जा चुकी है, वहीं सोने के लिए उम्मीद है कि उसकी कीमत मध्यम अवधि में 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और लंबी अवधि में 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी।
सोना और चांदी में निवेश अभी भी रहेगा सही
दिवाली के दौरान सोने की मांग हमेशा बढ़ती है और पिछले दशक में केवल 2015 और 2016 में ही इसकी कीमतें गिरी हैं। 2024 में सोना और चांदी दोनों की कीमतें बढ़ी हैं, जो ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक तनाव के कारण है। चांदी की मांग औद्योगिक उपयोग और निवेश दोनों के कारण बढ़ रही है, जिससे इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। MOFSL का मानना है कि सोना और चांदी दोनों निवेश के लिए स्थिर विकल्प हैं।