अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद सोने और चांदी के दाम में गिरावट जारी, जानें कारण
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने के बाद से सोने और चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी है। गुरुवार को भी इसमें गिरावट दर्ज की गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना के दिसंबर वायदा अनुबंध 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,369 प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी के दिसंबर वायदा अनुबंध 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90,601 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले 2 दिनों में काफी गिरावट दर्ज हुई है।
2 दिन में कितने गिरे सोने और चांदी का दाम?
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद पिछले 2 दिन में सोने की कीमतों में 2,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 4,050 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 76,570 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 74,720 रुपये, 20 कैरेट सोना 68,130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 62,201 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
क्यों गिर रहे दाम?
NDTV के मुताबिक, जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई है, जिससे सोना और अधिकांश अन्य कमोडिटीज लगातार गिर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब ध्यान अमेरिकी फेड के नीतिगत परिणाम और अन्य आर्थिक आंकड़ों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि आगे सोने की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है। डॉलर सूचकांक मजबूत होकर 105 तक पहुंच गया है।