गोएयर संस्थापक जहांगीर वाडिया ने इंग्लैंड से की पढ़ाई, अरबों में है उनके परिवार की संपत्ति
गोएयर एयरलाइंस के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर जहांगीर वाडिया भारत के कुछ प्रमुख व्यवसायियों में से एक हैं। उनका जन्म 6 जुलाई, 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हिमाचल प्रदेश स्थित सनावर के लॉरेंस स्कूल में की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए इंग्लैंड चले गए। इंग्लैंड के वारविक यूनिवर्सिटी से विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद 4 नवंबर, 2005 को उन्होंने गोएयर की शुरुआत की।
जहांगीर वाडिया के परिवार की संपत्ति
गोएयर के मैनेजिंग डायरेक्टर होने के साथ-साथ वाडिया बॉम्बे डाइंग और इसके रियल एस्टेट डिवीजन बॉम्बे रियल्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, द बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्प, वाडिया टेक्नो-इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड और कुछ अन्य बोर्ड में डायरेक्टर भी हैं। वाडिया की प्रमुख कंपनी गोएयर को हाल ही में दिवालिया घोषित कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वाडिया परिवार की अनुमानित संपत्ति 60,000 करोड़ रुपये से अधिक है।