ग्लासडोर यूजर्स की सहमति के बिना उजागर कर रही उनका नाम
क्या है खबर?
ग्लासडोर ने हाल ही में यूजर्स की सहमति बिना उनकी प्रोफाइल में उनका वास्तविक नाम जोड़ना शुरु कर दिया है, जिसके कारण कई यूजर्स प्लेटफार्म के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे है।
अमेरिका स्थित कंपनी यूजर्स को अपना नाम और पहचान छुपाकर कर्मचारी नियोक्ताओं के बारे में रिव्यू करने की सुविधा देती है।
प्रोफाइल में बगैर सहमति के वास्तविक नाम जोड़ने के कारण हाल ही में मोनिका नामक एक यूजर ने ग्लासडोर का उपयोग करना छोड़ दिया है।
चेतावनी
मोनिका ने ग्लासडोर यूजर्स को दी चेतावनी
सॉफ्टवेयर पेशेवर मोनिका ने एक ब्लॉग में अन्य ग्लासडोर यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा, 'अपने ग्लासडोर अकाउंट और डाटा को हटाने का समय आ गया है।'
मोनिका ने लगभग 10 साल पहले ग्लासडोर जॉइन किया था। उन्होंने अपने नियोक्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म पर कई रिव्यू दिए और दूसरों को उनके नौकरी विकल्पों का सर्वेक्षण करने में मदद करने की। मोनिका ने अपना वास्तविक नाम उजागर करने को सहमति नहीं दी थी, लेकिन ग्लासडोर ने ऐसा किया।
सत्यापन
ग्लासडोर पर सत्यापित करना होगा नाम
ग्लासडोर पहले बिना नाम के सत्यापन के अकाउंट क्रिएट करने की सुविधा देता था, लेकिन पेशेवर नेटवर्किंग ऐप फिशब्लो द्वारा अधिग्रहण के बाद ग्लासडोर भी यूजर्स की पहचान सत्यापित करने लगी।
मोनिका ने पाया कि ग्लासडोर अकाउंट से उनके नाम को हटाना मुमकिन नहीं है, इसके जगह उन्हें अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ेगा। अकाउंट पूरी तरह डीएक्टिवेट करने और उसका डाटा डिलीट करने में 30 दिन का समय लग सकता है।