LOADING...
गौतम अडाणी ने इस कंपनी से छोड़ा कार्यकारी अध्यक्ष का पद, शेयरों में आई गिरावट 
गौतम अडाणी ने अडाणी पोर्ट्स में कार्यकारी अध्यक्ष पद छोड़ दिया है (तस्वीर: एक्स/@AdaniOnline)

गौतम अडाणी ने इस कंपनी से छोड़ा कार्यकारी अध्यक्ष का पद, शेयरों में आई गिरावट 

Aug 05, 2025
05:41 pm

क्या है खबर?

अरबपति गौतम अडाणी ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) के कार्यकारी अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। निदेशक मंडल ने मंगलवार (5 अगस्त) को खुलासा किया है कि वे अब गैर-कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर में बिकवाली देखी गई और भाव 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। अडाणी पोर्ट 2.93 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ अडाणी समूह की सबसे बड़ी कंपनी है।

कारण 

इस कारण छोड़ा पद 

कंपनी ने फाइलिंग के माध्यम से शेयर बाजार को सूचित किया, "गौतम अडाणी को 5 अगस्त से कार्यकारी अध्यक्ष से गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पुनः नामित किया गया है। इसके परिणामस्वरूप वे कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मी नहीं रहेंगे।" नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर कंपनी के बोर्ड ने इसको मंजूरी दी है। इसक जानकारी के फैलते ही कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

आय परिणाम 

कंपनी ने घोषित किए तिमाही के परिणाम

इसके साथ ही अदाणी पोर्ट ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने पहली तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 6.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,107 करोड़ रुपये की तुलना में 3,310 करोड़ हो गया। मुख्य परिचालन से कंपनी का राजस्व 31 फीसदी बढ़कर 9,126 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,956 करोड़ रुपये थी।