गौतम अडाणी की कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी, 27 प्रतिशत तक लुढ़के शेयर
भारतीय अरबपति गौतम अडाणी की अमेरिकी अदालत द्वारा जांच की खबर के बाद अडाणी समूह के शेयरों में आज (22 नवंबर) भी गिरावट जारी है। शुक्रवार को अडाणी ग्रीन का शेयर 6 प्रतिशत गिरकर 1,021 रुपये पर पहुंचा। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 27 प्रतिशत गिरकर 637.55 रुपये पर आ गए। अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पावर, और अडाणी विल्मर जैसे अन्य शेयर भी गिरावट में रहे। हालांकि, ACC और अंबुजा सीमेंट के शेयरों में कुछ खरीदारी देखी गई।
विशेषज्ञों की क्या है राय?
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा कि अडाणी शेयरों की गिरावट अस्थायी है और लंबी अवधि में उछाल आएगा। इससे कंपनी के बुनियादी ढांचें पर असर नहीं पड़ेगा। चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया ने अडाणी पोर्ट्स के शेयर को निवेश के लिए सबसे अच्छा बताया। उन्होंने 1,250 रुपये के लक्ष्य और 1,000 रुपये के सख्त स्टॉप लॉस की सलाह दी। इन दोनों विशेषज्ञ निवेशकों को सतर्क रहकर खरीदारी करने की सलाह दी है।
क्या है अडाणी पर आरोप?
अमेरिकी अभियोजकों ने अडाणी और उनके भतीजे सागर पर न्यूयॉर्क में रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उन्होंने सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,239 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी, जिससे 20 वर्षों में 2 अरब डॉलर (लगभग 168 अरब रुपये) का लाभ होने की उम्मीद थी। सागर ने इस रिश्वत की जानकारी ट्रैक करने के लिए सेलफोन का उपयोग भी किया था।