Page Loader
FTX के पास है ग्राहकों के बकाया से अधिक पैसा, जल्द बेचेगी अपनी संपत्ति
FTX के पास है ग्राहकों के बकाया से अधिक पैसा

FTX के पास है ग्राहकों के बकाया से अधिक पैसा, जल्द बेचेगी अपनी संपत्ति

May 08, 2024
01:41 pm

क्या है खबर?

बंद हो चुकी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज FTX ने कहा है कि उसके पास ग्राहकों को चुकाने के लिए जरूरत से ज्यादा पैसा है। कंपनी पर ग्राहकों का 11 अरब डॉलर (लगभग 918.61 अरब रुपये) का बकाया है। कंपनी ने कहा है कि वह जब अपनी बची हुई सभी संपत्तियों को बेच देगी तो उसके पास करीब 16.3 अरब डॉलर (लगभग 1,361 अरब रुपये) की संपत्ति होगी, जो बकाया राशि से कहीं अधिक है।

रकम

ग्राहकों को कितनी मिलेगी रकम?

कंपनी ने अपनी नई पुनर्गठन योजना के तहत कहा है कि लगभग सभी ग्राहकों को कम से कम उनकी वह रकम तो जरूर मिलेगी जो उन्होंने नवंबर, 2022 में FTX के बंद होने के बाद खोई थी। FTX ने कहा कि वह अल्मेडा रिसर्च या FTX वेंचर्स व्यवसायों द्वारा रखे गए निवेशों को बेचकर अपने ऋणों का भुगतान करने के लिए धन जुटा रही है। कंपनी ने डेढ़ साल से अधिक समय पहले दिवालियापन के लिए आवेदन किया था।

सजा

मार्च में सैम बैंकमैन-फ्राइड को हुई थी सजा

इस साल मार्च में FTX के सह-संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड को अब दिवालिया हो चुकी फर्म के ग्राहकों और निवेशकों को धोखा देने के लिए 25 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। बैंकमैन-फ्राइड पर आरोप लगा था कि उन्होंने झूठ बोलकर FTX से अरबों डॉलर चुरा लिए और उन्होंने इन पैसों से अपनी संपत्ति भी खरीदी, कुछ जगहों पर निवेश किया और राजनीतिक पार्टियों को चंदा भी दिया।