Page Loader
फ्रंटरो हुआ बंद, निवेशकों को पूंजी लौटने की संभावना तलाश रहा स्टार्टअप
फ्रंटरो ने पिछले साल नौकरियों में कटौती भी की थी

फ्रंटरो हुआ बंद, निवेशकों को पूंजी लौटने की संभावना तलाश रहा स्टार्टअप

Jul 10, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

वैश्विक मंदी की आशंका के बीच भारत में हॉबी लर्निंग और कम्युनिटी प्लेटफॉर्म फ्रंटरो बंद हो गया है। फ्रंटरो की स्थापना 2019 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ईशान प्रीत सिंह ने अपने दोस्त मिखिल राज के साथ मिलकर की थी। बीते 3 साल में स्टार्टअप ने एक ऐसी कम्युनिटी बनाने की कोशिश की, जहां जाने-माने कलाकार और एथलीट यूजर्स को अपनी कला सिखाएं। स्टार्टअप ने लगभग 1.8 करोड़ डॉलर (लगभग 149 करोड़ रुपये) फंड जुटाए थे।

पूंजी

निवेशकों को पूंजी वापस करना चाहती है फ्रंटरो

टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, सिंह ने कहा है कि स्टार्टअप निवेशकों को पूंजी वापस करने की संभावना तलाश रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटरो का वार्षिक राजस्व 30 लाख डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) से 40 लाख डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया था, लेकिन उसे वहां से आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा। बता दें, फ्रंटरो ने पिछले साल अपनी अधिकांश नौकरियों में कटौती भी की थी।