यूट्यूब की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित
यूट्यूब की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुसान वोज्स्की का शनिवार को 56 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 2 साल तक कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन की खबर वोज्स्की के पूर्व पति डेनिस ट्रॉपर ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की है। उनके निधन की खबर से समूचे टेक जगत में शोक की लहर है। बता दें कि वोज्स्की 2014 से 2023 तक यूट्यूब की CEO के पद पर रही थीं।
ट्रॉपर ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
ट्रॉपर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मेरी 56 वर्षीय पत्नी और हमारे 5 बच्चों की मां, 2 साल नॉन-स्माल सेल लंग कैंसर से पीड़ित रहने के बाद आज हमें छोड़कर चली गईं। सुसान न सिर्फ मेरी सबसे अच्छी दोस्त और जीवन साथी थीं, बल्कि एक प्यारी मां भी थीं। हमारे परिवार और दुनिया पर उनका प्रभाव अतुलनीय था। हम दुखी हैं, लेकिन उनके साथ बिताए समय के लिए आभारी हैं, कृपया इस कठिन समय में हमारे परिवार को याद रखें।'
सुंदर पिचई ने भी दी श्रद्धांजलि
अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचई ने एक्स पर लिखा, '2 साल तक कैंसर से पीड़ित रहने के बाद अपनी प्रिय मित्र सुसान वोज्स्की को खोने से अविश्वसनीय रूप से दुखी हूं। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।'
वोज्स्की ने फरवरी 2023 में छोड़ा था CEO पद
वोज्स्की ने फरवरी 2023 में यूट्यूब की CEO का पद छोड़ दिया था। उसके बाद तत्कालीन मुख्य उत्पाद अधिकारी नील मोहन ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। वोज्स्की 1998 में गुगल के संस्थापक वर्षों (अब अल्फाबेट) के लिए महत्वपूर्ण थीं। उन्होंने कंपनी शुरू करने के लिए सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को अपना गेराज किराए पर दिया था। वह एक साल बाद 16वें कर्मचारी के रूप में कंपनी में शामिल हुई थीं और 25 वर्षों तक कंपनी के साथ रहीं।