
एक्स की पूर्व CEO लिंडा याकारिनो अब इस कंपनी की नई प्रमुख बनी
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पूर्व CEO लिंडा याकारिनो को टेलीहेल्थ कंपनी ईमेड का नया CEO बनाया गया है। मियामी स्थित यह कंपनी वजन घटाने की लोकप्रिय दवाओं वेगोवी और ओजेम्पिक जैसी GLP-1 दवाओं की बिक्री करती है। याकारिनो की पृष्ठभूमि विज्ञापन और मीडिया जगत में रही है। NBC यूनिवर्सल और टर्नर जैसी कंपनियों में उन्होंने कई वर्षों तक वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई थीं, जिससे उनके अनुभव को ईमेड में अहम माना जा रहा है।
सेवा
ईमेड का स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल विस्तार
ईमेड ने कहा है कि याकारिनो कंपनी के लिए एक निर्णायक मोड़ पर जुड़ी हैं। उनका उद्देश्य तकनीक और डिजिटल चैनलों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाना है। याकारिनो ने बयान में कहा कि तकनीक ने स्वास्थ्य सेवा को प्रभावित तो किया है, लेकिन अभी बदलाव अधूरा है। वह चाहती हैं कि टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल और डाटा को मिलाकर उपभोक्ताओं को सीधा फायदा पहुंचाया जाए। ईमेड पहले कोविड टेस्टिंग सेवाओं से शुरू हुई थी।
कार्यकाल
एक्स में विवादों से घिरा रहा याकारिनो का कार्यकाल
याकारिनो जून, 2023 में एक्स से जुड़ीं थीं, लेकिन उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा। प्लेटफॉर्म पर यहूदी विरोधी और घृणास्पद कंटेंट, झूठी खबरें और ब्रांडों की नाराजगी जैसी कई समस्याएं आईं। इसके चलते कई ब्रांडों ने विज्ञापन बंद कर दिए। एक्स ने एक विज्ञापन समूह पर मुकदमा भी दायर किया। उनके पद छोड़ने से ठीक पहले एक्स का चैटबॉट ग्रोक भी आपत्तिजनक बातें फैलाने लगा था। हालांकि, इन दोनों घटनाओं के बीच कोई सीधा संबंध साफ नहीं हो पाया।