
विदेशी निवेशकों ने किया 5,260 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए जुलाई में कितना हुआ
क्या है खबर?
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त निवेश किया है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 7-11 जुलाई के दौरान कुल 5,260 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। आंकड़ों से पता चला है कि FPIs सप्ताह के सभी कारोबारी दिनों में शुद्ध खरीदार रहे, जो भारतीय बाजार के प्रति सकारात्मक निवेशक रुझान का संकेत है। एक दिन में सबसे ज्यादा 2,771 करोड़ रुपये का निवेश मंगलवार को दर्ज हुआ।
कुल निवेश
अब तक हुआ इतना कुल निवेश
पिछले सप्ताह के निवेश के साथ जुलाई में विदेशी निवेशकों का कुल शुद्ध निवेश 3,839 करोड़ रुपये तक पहुच गया है। यह इससे पहले के सप्ताह की तुलना में सुधार दर्शाता है, जिसमें विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने ANI को बताया कि अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितता के बीच बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव के कारण अगले सप्ताह FPIs गतिविधियां धीमी रह सकती हैं।
आंकड़े
पिछले महीनों में कैसा रहा निवेश?
जून में विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी सेगमेंट में 14,590 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मई का महीना और भी बेहतर रहा, जब FPIs ने 19,860 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो इस साल का अब तक का सबसे अधिक मासिक निवेश है। इस साल की शुरुआत में विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी से काफी मात्रा में निकासी की थी। उन्होंने मार्च में 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।