विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी, आज बेचे 3,450 करोड़ रुपये के शेयर
क्या है खबर?
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शेयर बाजार से आज (21 फरवरी) 3,450 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,885 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
पूरे दिन FII ने 10,144 करोड़ के शेयर खरीदे और 13,593 करोड़ के बेचे, वहीं DII ने 12,889 करोड़ के शेयर खरीदे और 10,004 करोड़ रुपये के बेचे।
इस साल 1.24 लाख करोड़ रुपये के शेयर FII बेच चुके हैं, जबकि DII ने 1.29 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
बाजार
सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
आज बाजार में 0.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जिससे सेंसेक्स 75,247.39 और निफ्टी 22,763.20 अंक पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी मेटल इंडेक्स हरे निशान में रहा, लेकिन निफ्टी ऑटो सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की टैरिफ नीति से ऑटो और फार्मा कंपनियों पर असर पड़ सकता है, जबकि घरेलू उपभोग वाले सेक्टर इन प्रभावों से बच सकते हैं।
बड़े शेयरों पर दबाव
बड़े शेयरों पर दबाव
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, FII की बिकवाली जारी रहने की संभावना है, क्योंकि वे अब चीनी शेयरों में निवेश बढ़ा रहे हैं।
इससे भारतीय लार्जकैप कंपनियों पर दबाव बना रहेगा, लेकिन रक्षा जैसे कुछ मिडकैप सेक्टरों को फायदा मिल सकता है।
इन शेयरों का मूल्यांकन अब उचित हो गया है, जिससे वे निवेश के लिए आकर्षक लग रहे हैं। FII की बिकवाली से प्रभावित न होने वाले सेक्टरों में निवेशकों की रुचि बनी रहेगी।