अभय फिरोदिया फोर्स मोटर्स के हैं अध्यक्ष, जानिए इनकी संपत्ति
भारत के जाने-माने अरबपति कारोबारी अभय फिरोदिया फोर्स मोटर्स अध्यक्ष हैं। इस कंपनी की स्थापना उनके दिवंगत पिता नवलमल फिरोदिया ने साल 1958 में की थी। फिरोदिया का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में एक जैन परिवार में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए पुणे आकर उन्होंने फग्रेशन कॉलेज में दाखिला लिया और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
अभय फिरोदिया का करियर
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1995 में वह अपने पिता द्वारा स्थापित फोर्स मोटर्स में काम करने लगे। वह 2009 तक फर्म के प्रबंध निदेशक (MD) थे, इसके बाद उन्होंने अपने बेटे प्रसन्न को कारोबार सौंपने का फैसला किया। वह अब कंपनी के अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं। फोर्स मोटर्स वैन, पिकअप ट्रक, SUV, ट्रैक्टर बनाती है और मर्सिडीज-बेंज, BMW और रोल्स रॉयस जैसी कुछ शानदार कारों के लिए इंजन भी बनाती है।
अभय फिरोदिया की संपत्ति
फोर्ब्स के अनुसार, वर्तमान में फिरोदिया की अनुमानित संपत्ति 27,800 करोड़ रुपये से भी अधिक है। वह वर्तमान में 2023 की अरबपतियों की सूची में 1,104 वें स्थान पर हैं। फोर्स मोटर्स का बाजार पूंजीकरण 4,417 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बजाज ऑटो समेत विभिन्न बजाज कंपनियों में हिस्सेदारी से आता है। फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष के साथ-साथ वह ऑटो पार्ट्स फॉर्म जय हिंद इंडस्ट्रीज के भी प्रमुख हैं।