
फ्लिपकार्ट शुरू करेगी नई सुविधा, ऑर्डर करने वाले दिन ही डिलीवर हो जाएगा सामान
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा की शुरुआत करने जा रही है।
कंपनी ने कहा है कि वह चुनिंदा शहरों में सेम-डे डिलीवरी शुरू करने जा रही है। इसका मतलब है कि इन शहरों में ऑर्डर करने वाले दिन ही सामान डिलीवर हो जाएगा और आपको सामान के लिए इंतजार नहीं करना होगा।
इसकी शुरुआत 20 शहरों से होगी और आगामी महीनों में इसे देश के सभी शहरों के लिए लागू कर दिया जाएगा।
शुरुआत
कब से हो रही शुरुआत?
फ्लिपकार्ट ने इस योजना की शुरुआत की तारीख नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी महीने से यह सेवा शुरू हो जाएगी।
अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, नागपुर, पुणे, पटना, रायपुर, सिलीगुड़ी और विजयवाड़ा में इसकी सबसे पहले शुरुआत होगी। इस सेवा के तहत आने वाली श्रेणियों में मोबाइल, फैशल, ब्यूटी, लाइफस्टाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद आदि शामिल हैं।
शर्त
कंपनी ने रखी यह शर्त
फ्लिपकार्ट ने बताया कि केवल उन यूजर्स को ही सेम-डे डिलीवरी का विकल्प मिल पाएगा, जो दोपहर 1 बजे से पहले ऑर्डर लगाएंगे। इसके बाद ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को उनके सामान की डिलीवरी अगले दिन की जाएगी।
अगर आप 1 बजे से पहले ऑर्डर करेंगे तो आपको रात के 12 बजे तक अपने घर पर सामान मिल जाएगा।
कंपनी ने कहा कि आगे चलकर इस सेवा में और उत्पादों और शहरों को शामिल किया जाएगा।