फ्लिपकार्ट के सुपर.मनी ने भारत-X का किया अधिग्रहण
क्या है खबर?
फ्लिपकार्ट समूह के UPI ऐप सुपर.मनी ने चेकआउट फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म भारत-X का अधिग्रहण कर लिया है।
भारत-X ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी के समय आसान किस्तों में भुगतान करने की सुविधा देती है। इस सौदे से सुपर.मनी अपनी बाय नाउ पे लेटर (BNPL) सेवा को मजबूत करेगी, जिससे ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
इसके साथ ही, भारत-X की टीम अब सुपर.मनी के साथ मिलकर क्रेडिट-ऑन-UPI से जुड़े नए फाइनेंस प्रोडक्ट विकसित करेगी।
बाजार
भारत-X ने बनाई मजबूत पकड़
2019 में शुरू हुई भारत-X भारत में 200 से ज्यादा ब्रांडों के साथ काम कर रही थी और इसने 4 बैंकों के जरिए अपने फाइनेंसिंग विकल्प उपलब्ध कराए थे।
कंपनी ने वाई कॉम्बिनेटर, मल्टीप्लाई वेंचर्स और अन्य निवेशकों से 47.4 लाख डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) जुटाए थे।
भारत-X के संस्थापक मेहुल जिंदल का कहना है कि इस अधिग्रहण से कंपनी की सेवाएं अब और भी अधिक ग्राहकों तक पहुंचेंगी।
प्रगति
तेजी से बढ़ रही सुपर.मनी
सुपर.मनी जुलाई, 2024 में लॉन्च हुई थी और नवंबर तक यह अमेजन पे और व्हाट्सऐप पे को पीछे छोड़कर छठी सबसे बड़ी भुगतान कंपनी बन गई।
जनवरी में इसने 12.5 करोड़ UPI लेनदेन पूरे किए, जो महीने-दर-महीने 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी।
कंपनी ने हाल ही में 4 बैंकों के साथ सावधि जमा की सुविधा शुरू की थी और आने वाले महीनों में क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन जैसी सेवाएं भी जोड़ेगी।