LOADING...
फ्लिपकार्ट ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन जाना होगा ऑफिस
फ्लिपकार्ट ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फ्लिपकार्ट ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन जाना होगा ऑफिस

Apr 17, 2025
06:31 pm

क्या है खबर?

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने हाइब्रिड वर्क मॉडल (वर्क फ्रॉम होम) को समाप्त कर दिया है। अब सभी कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 5 दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य है। पहले कर्मचारी सप्ताह में 3 दिन ऑफिस आते थे, लेकिन अब सभी विभागों में फुल-टाइम ऑफिस उपस्थिति जरूरी कर दी गई है। यह कदम कंपनी की नई आंतरिक नीति का हिस्सा है, जो कोविड-19 महामारी के बाद लागू नियमों को खत्म करता है।

नियम

सीनियर अधिकारियों से शुरू होकर सभी पर लागू 

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में यह सख्ती केवल वरिष्ठ निदेशकों और उपाध्यक्षों तक सीमित थी। अब कंपनी ने इसे विस्तार देकर पूरे कार्यबल पर लागू कर दिया है। कुछ विशेष भूमिकाओं को छोड़कर, सभी को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना होगा। एक कर्मचारी ने बताया कि अब स्तर और भूमिका की परवाह किए बिना सभी के लिए ऑफिस आना जरूरी कर दिया गया है। हालांकि, कुछ सीमित वर्क फ्रॉम होम की छूट अभी भी रहेगी।

रुख

अन्य कंपनियों की तरह अमेजन भी बदल रहा है रुख

फ्लिपकार्ट अकेली टेक कंपनी नहीं है, जो रिमोट वर्क से दूरी बना रही है। अमेजन ने भी पिछले साल यह ऐलान किया था कि जनवरी 2025 से उसके कॉर्पोरेट कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस आना होगा। अमेजन और AWS के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आमने-सामने बातचीत से बेहतर इनोवेशन और सहयोग होता है। उनका मानना है कि दूरस्थ रूप से काम करने से वो रचनात्मकता नहीं आ पाती, जो टीम वर्क में दिखती है।