फ्लिपकार्ट और जेप्टो के बीच अधिग्रहण को लेकर हुई बातचीत रही विफल
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट और क्विक-कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो के बीच अधिग्रहण को लेकर चल रही बातचीत विफल हो गई है। फ्लिपकार्ट की योजना जेप्टो की अधिकांश हिस्सेदारी खरीदने की थी। इससे पहले ई-कॉमर्स दिग्गज ने नकदी संकट से जूझ रहे डंजो के अधिग्रहण की कोशिश की थी, लेकिन यह भी असफल रही। इसके बाद उसने जेप्टो से बातचीत की, जो सिरे नहीं चढ़ी। ऐसे कयास हैं कि अब दोनों के बीच दोबारा चर्चा नहीं होगी।
मौजूदा निवेशकों से ही फंड लेगा जेप्टो
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, फ्लिपकार्ट के साथ चर्चा विफल होने के बाद अब जेप्टो वित्तीय निवेशकों से फंड उठा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसके लिए जेप्टो जनरल अटलांटिक और आबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के साथ चर्चा कर रहा है। इसके अलावा ग्लेड ब्रूक कैपिटल और नेक्सस वेंचर आदि ने जेप्टो की मदद की प्रतिबद्धता जताई है। ताजा फंडिंग के बाद जेप्टो का मूल्यांकन लगभग 208 अरब रुपये पहुंच जाएगा। यह पिछले साल के इसके मूल्यांकन से लगभग दोगुना होगा।
फ्लिपकार्ट जुलाई में शुरू करेगी क्विक-कॉमर्स
फ्लिपकार्ट जुलाई में अपना क्विक-कॉमर्स वेंचर शुरू करने वाली है और उससे पहले वह कुछ स्टार्टअप्स का अधिग्रहण करना चाहती है। कंपनी ने ऐसे समय में यह कदम उठाने का फैसला लिया है, जब जेप्टो और ब्लिंकइट जैसे क्विक-कॉमर्स स्टार्टअप ई-कॉमर्स क्षेत्र में पैर जमा रहे हैं। पिछले कुछ समय से फ्लिपकार्ट ने भी अपनी डिलीवरी समय कम किया है और कुछ शहरों में उसने ऑर्डर वाले दिन ही डिलीवरी देने की सेवा शुरू कर दी है।