हवाई यात्रा के लिए फ्लिपकार्ट से बुक करें टिकट, मिल रहा भारी डिस्काउंट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अब आप हवाई यात्रा के लिए टिकट भी बुक कर सकेंगे। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी है, लेकिन घरेलू रूटों पर उड़ानें संचालित हो रही है। फ्लिपकार्ट से फिलहाल घरेलू उड़ानों और शुरू होने पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी टिकट बुक की जा सकती है। कंपनी टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट और पहली बार टिकट बुक करने पर दूसरे कई ऑफर्स भी दे रही है।
बेहद आसान है फ्लिपकार्ट से टिकट बुक करना
अगर आप फ्लिपकार्ट के जरिये टिकट करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट ट्रैवल ऐप डाउनलोड कर ऐसा कर सकते हैं। वहीं अगर आप कंप्यूटर या बिना ऐप के टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो यहां टैप करें। इसका इंटरफेस काफी सरल और इस्तेमाल करने में आसान है। साइट पर जाने के बाद आपको 'फ्रॉम' से 'टू' शहर का नाम भरना होगा। इसके बाद आप क्लास और तारीख चुन सकते हैं। जरूरत और किराये के मुताबिक आपको अलग-अलग उड़ानें दिखेंगी।
कंपनी ने किया दूसरों से सस्ती टिकट देना का दावा
फ्लिपकार्ट का दावा है कि वह दूसरी ट्रैवल वेबसाइट की तुलना में सस्ती टिकट ऑफर कर रही है। कंपनी ने वेबसाइट पर लिखा है, 'आप सस्ते दामों पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट ले सकते हैं। आपको अपनी पसंद की जगह पर जाने के लिए पैसे की चिंता करने और टिकट बुकिंग के लिए अब किसी दूसरे की मदद लेने की जरूरत नहीं है। आप वेबसाइट पर जाकर टिकटों की कीमत देख सकते हैं।'
बुकिंग प्लेटफॉर्म पर मिलेगी यात्रा से जुड़े नियमों की जानकारी
बुकिंग प्लेटफॉर्म के नीचे फ्लिपकार्ट ने राज्यवार यात्रियों के लिए एडवायजरी, सुरक्षित यात्रा के लिए गाइडलाइंस, कोरोना के खिलाफ बरती जाने वाली सावधानियों आदि की जानकारी दी है। टिकट बुक करने से पहले आप एक क्लिक में इनकी जानकारी ले सकेंगे।
EMI पर बुक कर सकते हैं टिकट
टिकट बुकिंग पर फ्लिटकार्ट यूजर्स को अलग-अलग ऑफर भी दे रही है। इनमें EMI पर टिकट भी शामिल है। इसके लिए यूजर को बुकिंग के समय केवल 10 प्रतिशत अमाउंट देना पड़ेगा और बाकी का भुगतान वह EMI के जरिये कर सकता है। यूजर फ्लिपकार्ट क्वाइन का इस्तेमाल कर भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने कई कूपन भी शेयर किए हैं, जिन्हें टिकट बुकिंग के समय इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन कूपन के जरिये उठाएं डिस्काउंट के लाभ
अगर कोई फर्स्ट टाइम यूजर FKNEW10 कूपन लगाता है तो उसे टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। घरेलू उड़ानों में टिकट बुकिंग के लिए FKDOM के इस्तेमाल पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं राउंड ट्रिप बुकिंग के लिए RNDTRP लगाने पर 600 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप FLYTWO कोड लगाते हैं तो आपको सभी उड़ानों की टिकट बुकिंग करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।