Page Loader
FIITJEE ने लगातार दूसरे महीने नहीं दिया वेतन, कहा- कर्मचारियों को मेहनत करने की जरूरत
FIITJEE ने लगातार दूसरे महीने नहीं दिया वेतन

FIITJEE ने लगातार दूसरे महीने नहीं दिया वेतन, कहा- कर्मचारियों को मेहनत करने की जरूरत

Mar 12, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

देश में इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में से एक FIITJEE लगातार दूसरे महीने अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है। कंपनी के 2 अधिकारियों ने बताया कि जनवरी के वेतन का 50 फीसदी हिस्सा पिछले हफ्ते दिया गया है, जबकि बाकी कंपनी के पास ही है। इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी ने आर्थिक संकट के चलते जनवरी का वेतन रोका है। हालांकि, कंपनी का कहना कुछ और था।

प्रतिक्रिया

कंपनी ने कहा था- जानबूझकर रोका वेतन

पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को 2 ईमेल भेजे हैं। इनमें कहा गया है कि कंपनी के पास फिलहाल नकदी का संकट नहीं है, लेकिन उसने जानबूझकर वेतन रोका है ताकि कर्मचारियों को यह अहसास हो सके कि उन्हें और मेहनत करनी होगी। कंपनी के प्रमुख दिनेश कुमार गोयल ने भी अपने ईमेल में कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें मेहनत करने की जरूरत है। वेतन अधिकार नहीं है बल्कि इसे कमाना पड़ता है।

असर

कंपनी में काम करते हैं करीब 4,000 कर्मचारी

वेतन रोके जाने पर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले लंबे समय से कंपनी की विकास दर रुकी हुई है और प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला भी लगातार बढ़ते जा रहा है। बता दें कि FIITJEE की स्थापना गोयल ने 1992 में की थी। यह इंजीनियरिंग और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाती है। कंपनी के देशभर में 100 सेंटर है और इसमें शिक्षकों समेत 4,000 कर्मचारी काम करते हैं।