Page Loader
मेटा कर्मचारियों के बोनस भुगतान में कटौती करने की बना रही योजना 
मेटा ने इसी महीने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा कर्मचारियों के बोनस भुगतान में कटौती करने की बना रही योजना 

Mar 28, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस भुगतान में कटौती करने की योजना बना रही है। वॉलस्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों के बोनस को पहले के 85 प्रतिशत से घटाकर 65 प्रतिशत किया जा सकता है। मेटा बोनस भुगतान में कटौती करने और बड़े पुनर्गठन के एक हिस्से के रूप में कर्मचारियों के प्रदर्शन का एक से अधिक बार आकलन करने की भी योजना बना रही है।

आकलन

मेटा साल में 2 बार करेगी कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन

सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी साल में 2 बार कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन फिर से शुरू करेगी। आकलन में जो कर्मचारी साल के अंत तक सबसे अधिक उम्मीदों पर खरे उतरने की रेटिंग प्राप्त करेंगे, उन्हें बोनस और स्टॉक पुरस्कार दिया जाएगा। गौरतलब है कि 14 मार्च को कंपनी ने घोषणा की कि वह इस साल छंटनी के दूसरे दौर में 10,000 नौकरियों में कटौती करेगी और कई भर्ती योजनाओं को रद्द कर देगी।