
इक्विटी म्यूचुअल फंड के लिए 2024 रहा शानदार, 3.94 लाख करोड़ रुपये का हुआ निवेश
क्या है खबर?
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 2024 में कुल 3.94 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो 2023 के 1.61 लाख करोड़ रुपये से दोगुना से भी ज्यादा है।
इस बढत का श्रेय सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से निवेश को दिया जा सकता है। इसके अलावा, बाजार के लगातार अच्छे प्रदर्शन और वित्तीय जागरूकता ने भी योगदान दिया।
बढ़ोतरी के चलते म्यूचुअल फंड उद्योग की परिसंपत्तियां 40 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर, 2024 तक 30.57 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं।
SIP
SIP और थीमैटिक फंड्स की बढ़ती मांग
2024 में SIP ने म्यूचुअल फंड उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे वर्ष के दौरान SIP से 2.5 लाख करोड़ रुपये का योगदान हुआ, जबकि दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 26,459 करोड़ रुपये का मासिक प्रवाह देखा गया।
थीमैटिक फंड्स में सबसे ज्यादा 1.55 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसके अलावा, मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स में क्रमशः 32,465 करोड़ रुपये और 34,223 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया।
निवेशक छोटे और मिड-कैप सेक्टर में अधिक रुचि ले रहे हैं।
सतर्कता
2025 में निवेश को लेकर सतर्कता
विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश धीमा हो सकता है।
बाजार में बढ़ती अस्थिरता और आर्थिक अनिश्चितता के कारण नए फंड लॉन्च और निवेश प्रवाह में कमी देखी जा सकती है।
हालांकि, दीर्घकालिक निवेशक बाजार स्थिर होने पर मुनाफा कमाने की उम्मीद कर सकते हैं।
SIP निवेशकों के लिए लंबी अवधि में एक प्रभावी साधन बना रहेगा, जिससे वे अस्थिरता के बावजूद अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
इजाफा
खुदरा निवेशकों की भागीदारी में इजाफा
2024 में निवेशकों की भागीदारी में तेजी से वृद्धि हुई। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में फोलियो की संख्या 15.75 करोड़ तक पहुंच गई।
खुदरा निवेशक अब बाजार में गिरावट के दौरान भी निवेश बनाए रखते हैं, जो उनकी बढ़ती जागरूकता और वित्तीय अनुशासन को दर्शाता है।
SIP के डिजिटलीकरण और सरल प्रक्रियाओं ने इसे निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बना दिया है। निवेशक संपत्ति निर्माण के लिए म्यूचुअल फंड्स को एक प्रभावी माध्यम के रूप में देख रहे हैं।