
मनोरंजन उद्योग को साल 2024 में हुई 5.14 लाख करोड़ की कमाई, रिपोर्ट में खुलासा
क्या है खबर?
भारत में फिल्म, टेलीविजन और ऑनलाइन वीडियो सर्विस उद्योग ने पिछले वर्ष 5.14 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही 26 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की हैं।
मोशन पिक्चर एसोसिएशन (MPA) की ओर से डेलोइट के सहयोग से तैयार की गई नई रिपोर्ट में इस आंकड़े का खुलासा किया गया है।
यह रिपोर्ट मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन (WAVES) के उद्घाटन अवसर पर जारी की गई।
नौकरी
वित्त वर्ष 2024 में कितनों को मिली नौकरी?
MPA के अध्यक्ष और CEO चार्ल्स रिवकिन ने कहा कि फिल्म, टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उद्योग ने महामारी की चुनौतियों का सामना किया है।
बड़ी और छोटी स्क्रीन पर फिल्मों, नाटक और खेल के लिए दर्शकों की बढ़ती मांग पर तेजी से प्रतिक्रिया दी है।
इस सेक्टर ने वित्त वर्ष 2024 में 8.2 लाख प्रत्यक्ष और 26.4 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा कीं। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2029 तक 9.3 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी।
गेमिंग
गेमिंग उद्योग में भी बढ़ावा
इसके अलावा, भारत का गेमिंग बाजार वित्त वर्ष 2024 में 31,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और अगले 5 सालों में 77,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
पबजी और फ्री फायर जैसे टूर्नामेंट को जियोहॉटस्टार और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है, जिससे गेमिंग इवेंट्स को दर्शकों बढ़ाने और अधिक राजस्व उत्पन्न करने में मदद मिली।
एनिमेशन और VFX सेगमेंट 2023 में 11,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2026 तक 18,000 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद है।