
एलन मस्क की xAI ने ऐपल और OpenAI पर किया मुकदमा, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने ऐपल और OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमे में इन दोनों कंपनियों पर आरोप लगाया गया है कि वे ऐप स्टोर पर प्रतिद्वंद्वी AI कंपनियों को उचित अवसर नहीं दे रही हैं। शिकायत में कहा गया है कि इन कंपनियों ने मिलकर ऐसा माहौल बनाया, जिससे एक्स और xAI जैसे नए खिलाड़ी बाजार में खुलकर प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, xAI का आरोप है कि ऐपल और OpenAI ने मिलकर उसके उत्पादों को ऐप स्टोर पर दबाने की साजिश रची। कंपनी का कहना है कि अगर ऐपल का OpenAI से विशेष समझौता न होता, तो एक्स ऐप और ग्रोक ऐप को अधिक प्रमुखता से दिखाने में कोई समस्या नहीं थी। यह कदम कथित तौर पर ऐप स्टोर पर प्रतिस्पर्धा को सीमित करने और OpenAI को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया।
जवाब
आरोप और जवाब
ऐपल ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि मस्क के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने इशारा किया कि मस्क खुद अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर एल्गोरिदम में बदलाव करके अपने पोस्ट और पसंदीदा अकाउंट्स को बढ़ावा देते हैं। ऑल्टमैन का कहना था कि यह दावा विडंबनापूर्ण है, क्योंकि मस्क भी अपने हितों को ध्यान में रखकर फैसले लेते रहे हैं।
पृष्ठभूमि
मुकदमे की पृष्ठभूमि
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला टेक्सास के उत्तरी जिले की अदालत में दर्ज किया गया है, जिसे अक्सर रूढ़िवादी झुकाव वाला माना जाता है। मस्क पहले भी अपने कई मुकदमे यहीं से दायर कर चुके हैं, जिसे कुछ लोग 'जज शॉपिंग' कहते हैं। OpenAI की प्रवक्ता ने इस मुकदमे को मस्क के लगातार उत्पीड़न का हिस्सा बताया है। अब यह देखना बाकी है कि अदालत इस बड़े टेक विवाद में किस पक्ष के तर्क को मान्यता देती है।