एलन मस्क की एक्स की कीमत रह गई आधे से भी कम, ये है वजह
क्या है खबर?
एलन मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) को जितनी कीमत में खरीदा था, अब उसकी कीमत आधे से भी कम रह गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स (X) का वर्तमान मूल्यांकन लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये है। उन्होंने इसे लगभग सालभर पहले 3.6 लाख करोड़ रुपये में खरीदा था।
इस हिसाब से बीते 12 महीनों में एक्स के मूल्यांकन में लगभग 56 प्रतिशत की कमी आई है। इस गिरावट का कारण मस्क के कुछ फैसलों को माना गया है।
रिपोर्ट
मस्क के इन फैसलों से घटा मूल्यांकन
मस्क ने अधिग्रहण के बाद अधिकांश कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और कई ने इस्तीफा दे दिया। मस्क ने कंपनी का नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया।
इसके अलावा उन्होंने कंटेंट और नीतियों से जुड़े कुछ नियम भी बदल दिए। इससे प्लेटफॉर्म का विज्ञापन रेवेन्यू आधे से अधिक कम हो गया।
रिपोर्ट की मानें तो मस्क के नेतृत्व में कंपनी को आर्थिक रूप से संघर्ष करना पड़ा है।
विज्ञापन
1 प्रतिशत से भी कम हैं प्रीमियम सर्विस के यूजर
इस प्लेटफॉर्म को मस्क के खरीदने के बाद से कंपनी पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और उनके फैसलों से सेल्स में 60 प्रतिशत की गिरावट आई।
ब्लूमबर्ग ने पहले अनुमान लगाया था कि कंपनी को अपने ऋण पर प्रति वर्ष लगभग 10,000 करोड़ रुपये ब्याज भी देना है।
मस्क की योजना विज्ञापन से हटकर पेड सब्सक्रिप्शन की तरफ जाने की है, लेकिन अभी 1 प्रतिशत से भी कम यूजर प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
योजना
मूल्य में गिरावट से कंपनी को सार्वजनिक करना हो सकता है मुश्किल
एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने इस महीने कंपनी की वित्तीय योजना तैयार करने के लिए कई बैंकरों से मुलाकात भी की है।
इस दौरान उन्होंने विज्ञापन के विभिन्न स्तरों के लॉन्च सहित एक्स के नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से जुड़े विचार भी शेयर किए।
बता दें कि मस्क ने पहले संकेत दिया था कि वह एक्स को सार्वजनिक करना चाहेंगे, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी के मूल्य में भारी गिरावट से यह मुश्किल हो सकता है।
फैसले
ये रहे मस्क के बड़े फैसले
मस्क पर इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से चलाने के आरोप भी लगे।
उन पर आधे से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी के साथ ही कई ब्लॉक अकाउंट को रीस्टोर करने, लेगेसी ब्लू चेक मार्क को हटाने, पोस्ट पढ़ने के लिए लिमिट तय करने, प्लेटफॉर्म का नाम और लोगो बदलने यानी इसकी ब्रांडिंग या पहचान को बदलने के आरोप लगे।
हालांकि, मस्क इन बदलावों के जरिए एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं।
जानकारी
कोर्ट के दबाव में मस्क को पूरी करनी पड़ी ट्विटर डील
मस्क ने 27 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर को खरीदा था। एक समय मस्क ट्विटर डील से पीछे हट रहे थे, लेकिन ट्विटर की तरफ से उन्हें कोर्ट में घसीटा गया। इसके बाद उन्हें मजबूरी में डील पूरी करनी पड़ी।